• Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
शहरी विकास की ओर उन्मुख प्राधिकरण प्रायः लोगों की यह शिकायत रही है कि विकास प्राधिकरण द्वारा भवन मानचित्र पास करते समय जो विकास शुल्क लिए जाते हैं उनसे सम्बन्धित क्षेत्रों में विकास कार्य न कराकर अन्य मदों में व्यय कर दिया जाता है। शासन द्वारा इस स्थिति में सुधार के लिए अवस्थापना टास्कफोर्स का गठन किया गया है जिसके सदस्य निम्नवत हैः-

आयुक्त, बरेली मण्डल अध्यक्ष
उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण संयोजक
लिजाधिकारी, बरेली सदस्य
मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, बरेली सदस्य
अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम, बरेली सदस्य

  उक्त टास्कफोर्स अवस्थापना निधि से शहर के विभिन्न क्षेत्रो में विकास कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन करती है। विकास शुल्क व मानचित्र पास कराते समय लिय गये अन्य शुल्क का 90 प्रतिशत, कम्पाउन्डिंग फीस का 50 प्रतिशत, फ्रीहोल्उ चार्जेजका 90 प्रतिशत व शासन से प्राप्त स्टाम्प शुल्क के हिस्से का 90 प्रतिशत धन अवस्थापना निघि (Infrastructure Fund) में जमा कर प्राधिकरण द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर विकास कार्य कराये गये।